×

WTC Final से पहले इंग्लैंड में दुश्मन खिलाड़ी आए साथ, पुजारा-स्मिथ ने मिलाया हाथ

ससेक्स की टीम वॉस्टरशायर के साथ मुकाबला खेल रही है जिसका आज दूसरा दिन है. इस मैच में पुजारा और स्मिथ ससेक्स की टीम में एक साथ खेल रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 5, 2023 5:08 PM IST

भारतीय क्रिकेट के कई खिलाड़ी इस समय IPL 2023 खेलने में व्यस्त हैं लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है जो हजारों मील दूर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ साझेदारी मजबूत करने में लगा हुआ है. ये भारतीय खिलाड़ी हैं चेतेश्वर पुजारा जो इस समय सेकेंड डिवीजन काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं.

ससेक्स की टीम वॉस्टरशायर के साथ मुकाबला खेल रही है जिसका आज दूसरा दिन है. इस मैच में पुजारा और स्मिथ ससेक्स की टीम में एक साथ खेल रहे हैं. दूसरे दिन ससेक्स का तीसरा विकेट गिरने के बाद स्मिथ अपने साथी खिलाड़ी पुजारा का साथ देने के लिए मैदान पर उतरे. दोनों के बीच 61 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद स्मिथ 30 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

स्मिथ ससेक्स की तरफ से अगले 2 मैचों यानी लीसेस्टरशर (11-14 मई) और ग्लेमोर्गन (18-22 मई) के खिलाफ भी खेलने की संभावना है. इन मैचों से स्मिथ सात जून से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल और 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए तैयारी करेंगे.

 

 

गौरतलब है कि IPL के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की बड़ी चुनौती है. WTC फाइनल मैच लंदन के द ओवल मैदान में 7 जून से खेला जायेगा जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. इस मैच में पुजारा भारत की ओर से जबकि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते नजर आएंगे.

TRENDING NOW

WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण IPL के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. केएल ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की. जयदेव उनादकट भी चोटिल हैं जिन्हें WTC फाइनल की टीम में चुना गया था. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वह ये अहम मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं. उनादकट LSG के नेट सेशन के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. उनके कंधे में चोट आई थी.