×

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उत्साहित हैं स्टीव स्मिथ

भारतीय टीम को दिसंबर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 20, 2020 8:11 PM IST

स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वो इस सीरीज में खेलने के लिए बेताब हैं जो काफी खास होगी। भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अक्टूबर और जनवरी 2021 तक तीन वनडे, चार टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘उनकी टीम काफी शानदार है और इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मैं उनके साथ खेलने को बेकरार हूं, ये सीरीज काफी बेहतरीन होगी।’’

भारत का दौरा 11 अक्टूबर को ब्रिसबेन में टी20 मैच के साथ शुरू होगा। इसके बाद टीम 14 अक्टूबर को कैनबरा और 17 अक्टूबर को एडीलेड में अगले दो मैच खेलेगी।

चार मैचों की टेस्ट सीरीज तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी। दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा जो एडीलेड में 11 से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमश: मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में होगा। वनडे सीरीज 12 जनवरी से पर्थ में शुरू होगी जिसके बाद 15 जनवरी (मेलबर्न) और 17 जनवरी (सिडनी) को मैच होंगे।

स्टीव स्मिथ ने माना: मैदान पर कड़ी मेहनत करते हैं वो और विराट कोहली

स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अपनी मित्रता के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी विराट कोहली के साथ मैदान के बाहर भी कुछ बातचीत हुई थी, हाल के दिनों में कुछ संदेश भी हमने साझा किए कि भारत में चीजें कैसे चल रही हैं। वो शानदार व्यक्ति है और हम दोनों अपनी टीमों के लिए मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं और ये खेल का हिस्सा है।’’

TRENDING NOW

पिछले साल वनडे विश्व कप में कोहली ने भारतीय प्रशंसकों से ओवल में कहा था कि वे स्मिथ की ‘हूटिंग’ नहीं बल्कि उन्हें ‘चीयर’ करें जिसकी बदौलत भारतीय कप्तान को आईसीसी ‘स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट’ पुरस्कार मिला था। इसके बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि उन्होंने कोहली की प्रशंसा की थी।