×

हम मैच के अहम मौकों को जीत रहे हैं: स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 28, 2019 9:55 AM IST

कप्तान बदलने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की किस्मत भी बदल गई। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में लगातार दो मैच जीतकर राजस्थान टीम में एक पायदान ऊपर चढ़कर छठें नंबर पर आ गई है। हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद कप्तान स्मिथ ने कहा, “ये हमारे घरेलू सीजन का अच्छा अंत है। लड़कों ने अच्छी वापसी की।”

शनिवार रात जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान ने खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया और कहा कि टीम मैच के अहम मौकों को जीतने में कामयाब रही।

स्मिथ ने कहा, “लियाम लिविंगस्टोन बेहतरीन था, उसने जिस तरह पूरी आजादी के साथ बल्लेबाजी की और हमें जरूरी शुरुआत दिलाई। संजू सैमसन ने मैच को अच्छे से खत्म किया। बतौर टीम एक साथ खेलना और मैच के अहम मौकों को जीतना अच्छा रहा। हम पिछले कुछ मैचों में भाग्यशाली रहे हैं। हमें जीत जारी रखने की जरूरत है और क्या पता क्या हो जाय।”

ये भी पढ़ें: क्रिकेट न्यूज़ लाइव: चोट को लेकर असमंजस में स्टीवन स्मिथ

TRENDING NOW

स्मिथ ने बताया कि वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 30 अप्रैल को होने वाले मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे, जिसके बाद राजस्थान टीम को 4 मई को दिल्ली के खिलाफ फिरोज शाह कोटला में अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। उन्होंने कहा, “मेरे पास बैंगलुरू के खिलाफ एक और मैच है। जीत के साथ सफर खत्म करना अच्छा होगा। उम्मीद है कि लड़के दिल्ली में अच्छा खेलेंगे।