×

टी20 विश्व कप के लिए स्मिथ को सौंपी गई ऑस्ट्रेलिया की कमान

एरॉन फिंच की जगह स्टीवन स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - February 10, 2016 12:36 PM IST

स्टीवन स्मिथ © Getty Images
स्टीवन स्मिथ © Getty Images

भारत की मेजबानी में इसी वर्ष होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई और एरॉन फिंच की जगह स्टीवन स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, “विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टी-20 टीम की कमान एकदिवसीय और टेस्ट टीम के कप्तान स्मिथ ही संभालेंगे। वह अक्टूबर, 2014 से कप्तान रहे फिंच की जगह लेंगे।” मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा कि यह सही समय है जब स्मिथ को टी-20 टीम का कप्तान बनाया जाए। ये भी पढ़ें: स्टीव वॉ सबसे स्वार्थी खिलाड़ी: शेन वार्न

मार्श ने कहा, “फिंच ने ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उन्हें इससे काफी फायदा होगा। वह हमेशा ऑस्ट्रेलिया के सम्माननीय कप्तान रहेंगे।” उन्होंने कहा, “जब से फिंच टी-20 टीम के कप्तान बने हैं तब से एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में टीम के नेतृत्व में बदलाव आया है। माइकल क्लार्क के संन्यास लेने के बाद स्मिथ ने टीम को संभाला, इसलिए हमें लगाता है कि स्मिथ को तीनों प्रारूपों में टीम की कमान सौंपने का यह सही समय है।” ये भी पढ़ें: ये रहा टीम इंडिया के हार का प्रमुख कारण

टीम में विकेटकीपर मैथ्यू वेड की जगह पीटर नेविल को शमिल किया गया है। वह टी-20 टीम में पहली बार शामिल किए गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन आगर और लेग स्पिनर एडम जाम्पा को भी टी-20 टीम में पहली बार शामिल किया गया है। चोटिल होने के बावजूद फिंच, नाथन कोल्टर और जेम्स फॉल्कनर को भी टीम में जगह दी गई है। सीए ने साथ ही अगले साल इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए भी महिला टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान मेग लैनिंग को सौंपी गई है। ये भी पढ़ें: ब्रैंडन मैकुलम ने शान से कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा (वीडियो)

टी-20 पुरुष टीम : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (उप-कप्तान), एश्टन आगर, नाथन कोल्टर नील, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोस हाजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर नेविल, एंड्र टॉय, शेन वाटसन, एडम जाम्पा।

महिला टी-20 टीम : मेग लैनिंग (कप्तान), एलेक्स ब्लैकवेल (उप-कप्तान), क्रिस्टेन बिम्स, लॉरेन चीटले, सारा कोयटे, रेने फैरेल, होली फर्लिग, ग्रेस हैरिस, एलिजा हीली, जेस जोनासन, बेथ मूनी, इरिन ओसबोर्न, एलिस पेरी, मेगन शुट, एलिज विलानी।

TRENDING NOW