×

आईपीएल के साथ भारत के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कुछ देर में खिलाड़ियों के खिलाफ फैसले का ऐलान करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 27, 2018 10:43 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर गेंद से छेड़खानी मामले में लंबा बैन लग सकता है जिससे उनके आईपीएल ही नहीं बल्कि भारत के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली सीरीज से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कुछ देर में खिलाड़ियों के खिलाफ फैसले का ऐलान करेगा और ऐसी संभावना है कि स्मिथ और वॉर्नर लंबे समय के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं।

एक साल का बैन लगने पर भारत के खिलाफ दिसंबर जनवरी में होने वाली घरेलू सीरीज से भी दोनों को बाहर रहना पड़ सकता है। युवा सलामी बल्लेबाज मैट रेनशा को जोहान्सबर्ग टेस्ट के लिए बुलाकर टीम ने इशारा कर दिया गया है कि वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट का भी हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनके करार पर भी फैसला होगा। ऐसा समझा जाता है कि स्मिथ इस झमेले के सुलझने तक खुद को क्रिकेट से दूर कर सकते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट के महारथी वॉर्नर के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता।

TRENDING NOW

बीसीसीआई फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार कर रहा है। ये देखना होगा कि इनके घरेलू बोर्ड से मिलने वाले एनओसी में क्या लिखा होता है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने आज कहा, ‘‘कई मीडिया चैनल इस बात को समझ नहीं रहे हैं कि बीसीसीआई फिलहाल इनके करार रद्द नहीं कर सकता। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के करार में अगर ऐसा कुछ होगा जो भारतीय बोर्ड को इन खिलाड़ियों के निजी लीग खेलने के लिए दी गई एनओसी रद्द करने का अधिकार देता है तो बीसीसीआई के कुछ कहने का तो सवाल ही नहीं उठता जिससे उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। यदि सीए के बैन में निजी लीग शामिल नहीं है तो वे आईपीएल में खेल सकते हैं।’’