×

ENG vs SA: स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में जड़ा अनोखा सैकड़ा, ऐसा करने वाले बने महज चौथे गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में एक मैदान पर 100 विकेट लेने का कारनामा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के महज चौथे गेंदबाज हैं। य

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Aug 19, 2022, 04:55 PM (IST)
Edited: Aug 19, 2022, 04:55 PM (IST)

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन इतिहास रच दिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक खास और ऐतिहासिक क्लब में अपना नाम शुमार करा लिया है। ये क्लब है एक मैदान पर 100 विकेट पूरे करने का। स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और उनका 100वां शिकार बने साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज काइल वेरेने।

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में एक मैदान पर 100 विकेट लेने का कारनामा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के महज चौथे गेंदबाज हैं। यही नहीं, जेम्स एंडरसन के बाद ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले वह महज दूसरे तेज गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन के नाम लॉर्ड्स में 117 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस मामलें में पहले पायदान पर हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि 3-3 मैदानों पर 100 से ज्यादा विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया है।

एक मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • मुथैया मुरलीधरन: सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो-166
  • मुथैया मुरलीधरन: असगिरिया स्टेडियम, कैंडी- 117
  • जेम्स एंडरसन: लॉर्डस, लंदन- 117
  • मुथैया मुरलीधरन: गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले- 111
  • रंगना हेराथ: गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले-102
  • स्टुअर्ट ब्रॉड: लॉर्डस, लंदन – 102

    Stuart Broad has joined an elite club 🙌

    TRENDING NOW

    Read more ➡️ https://t.co/KXzpUPTdVe#WTC23 | #ENGvSA pic.twitter.com/ZmaBcQ6Fzp

    — ICC (@ICC) August 19, 2022