×

समय के साथ बेहतर होते जा रहे हैं स्टुअर्ट ब्रॉड : कुक

पूर्व इंग्लिश कप्तान एलेस्टर कुक ने कहा कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 31, 2020 1:07 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान 500 टेस्ट विकेट पूरे कर साबित किया कि उम्र उनके लिए केवल एक संख्या है।इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक का भी कहना है ब्रॉड ने समय के साथ बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं।

पूर्व शीर्ष क्रम बल्लेबाज ने स्काई स्पोटर्स से कहा, “हम स्टुअर्ट और जिमी (जेम्स एंडरसन) को लेकर हमेशा भाग्यशाली रहे हैं। लेकिन स्टुअर्ट ने पिछले कुछ सालों में अपना चरित्र दिखाया है।”

उन्होंने कहा, “लोग वास्तव में उन्हें कम समझ रहे थे। आपको लगता है कि कुछ साल पहले, जब वो खराब फॉर्म से गुजर रहा था तो वो कह रहे थे वो कब क्रिकेट छोड़ रहा है? और वो सुर्खियों से दूर चला गया है। इसके बाद वो अपने रन अप में बदलाव करते हैं, अपने खेल पर काम करते है और 34 साल के खिलाड़ी से आप इससे ज्यादा क्या मांग सकते हैं।”

TRENDING NOW

कुक ने कहा, “वो सिर्फ समय दर समय बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वो एशेज के बाद इस साल 80 विकेट और ले चुके हैं और स्टुअर्ट के लिए ये बहुत बड़ा श्रेय है।”