×

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए सुनील एंब्रिस

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट के दौरान एंब्रिस के हाथ पर गेंद लग गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 12, 2017 3:27 PM IST

अपने टेस्ट करियर की तीन पारियों में दो बार हिट विकेट होने वाले वेस्टइंडीज बल्लेबाज सुनील एंब्रिस 20 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान ही एंब्रिस चोटिल हो गए थे। नील वेगनर की गेंद विंडीज बल्लेबाज के बाएं हाथ पर लगी, जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होने पड़ा। एंब्रिस को जल्द ही पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे के बाद पता चला कि उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर है। जिसके बाद वह दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करने आए ही नहीं। इस सीरीज से अपना डेब्यू कर रहे एंब्रिस अपने पहले मैच में शून्य पर हिट विकेट आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में वेगनर की ही गेंद पर हिट विकेट होकर एंब्रिस ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/happy-birthday-yuvraj-singh-a-warrior-who-never-backed-down-490957″][/link-to-post]

वेस्टइंडीज ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जेसन होल्डर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं मेजबान टीम ने पहले वनडे के लिए टीम अलग टीम घोषित की है। जबकि बाकी दो वनडे मैचों में न्यूजीलैंड टीम अलग है। पहले मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन होंगे, वहीं बाकी दो मैचों में कप्तानी की जिम्मा टॉम लेथम संभालेंगे।

तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), जेसन मोहम्मद, सुनील एंब्रिस, रॉनफोर्ड बीटॉन, शैनन गेब्रियल, क्रिस गेल, केली होप, शाई होप, अल्जरारी जोसेफ, इविन लुईस, निकिता मिलर, एशले नर्स, रोवमैन पॉवेल, मार्लोन सैमुएल्स, कैस्रिक विलियम्स।

TRENDING NOW

पहले वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, टोड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डे ग्रानहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, टिम साउथी, रॉस टेलर, जॉर्ज वर्कर।