×

दिल तो बच्चा है जी... टीम इंडिया की जीत पर जमकर नाचे सुनील गावस्कर, वीडियो ने मचाया तहलका

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर खुद को रोक नहीं सके और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जमकर डांस किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 10, 2025 10:29 AM IST

Sunil Gavaskar Dance: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में यह कारनामा किया है. भारत की इस जीत के साथ देश भर में जश्न का माहौल है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जीत के बाद इसे जमकर सेलिब्रिट किया, जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी इस जीत के बाद खुद को नहीं रोक पाए और दुबई के मैदान पर जमकर डांस किया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा सुनील गावस्कर भारत की जीत के बाद बच्चे की तरह इसे सेलिब्रिट किया और मैदान पर ही डांस करने लगे. स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर मयंती लैंगर जो सुनील गावस्कर के साथ मौजूद थीं, वह भी इसे देखकर हंसती नजर आई. कॉमेंट्री पैनल पर मौजूद जतिन सप्रू ने इस डांस के बाद कहा कि अब सन्नी जी को कौन रोकेगा. सुनील गावस्कर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सुनील गावस्कर के डांस पर रिएक्ट करते हुए कहा, आज उन्हें रोकना चाहिए क्योंकि यह एक शानदार पल है. उन्हें देखना मजेदार था. वह एक लीजेंड और सम्मानित क्रिकेटर हैं. उनके लिए ही हम सभी ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. हम भाग्यशाली थे कि वे ट्रॉफी हमारे हाथों में थीं. और आज, वह फिर से उसी भावना को जी रहे हैं.

TRENDING NOW

एक साल के अंदर टीम इंडिया ने जीते दो आईसीसी खिताब

भारतीय टीम ने एक साल के अंदर दो आईसीसी खिताब अपने नाम किए हैं. साल 2024 में जून में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, वहीं मार्च 2025 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा किया.