×

सुनील गावस्कर ने शोएब अख्तर को सेंस ऑफ ह्यूमर वाला तेज गेंदबाज बताया

गावस्कर ने कहा है कि उन्हें अख्तर का लाहौर में बर्फ वाले बयान पर दिया गया जवाब काफी पसंद आया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 20, 2020 6:26 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आयोजित कराने का प्रस्ताव दिया था. अख्तर ने कोरोनावायरस से छिड़ी जंग जीतने के लिए फंड जुटाने के लिए दर्शकों के बिना दोनों टीमों के बीच ऐसा करने को कहा था, जिस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि ये संभव नहीं है.

Corona Warriors : कभी अपने खेल की बदौलत दुनिया जीतने वाले ये खिलाड़ी आज निभा रहे कोरोना योद्धा की भूमिका

अंग्रेजी अखबार मिड-डे में अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा है, ‘पुराने समय की याद करने और मौजूदा स्थिति पर बात करने को लेकर पूर्व खिलाड़ियों के साथ जुड़ने की काफी अपील आ रही है. समझ में नहीं आ रहा कि किसे मानूं और किसे मना करूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने रमीज राजा के साथ का लुत्फ उठाया लेकिन सबसे ज्यादा मुझे अख्तर के लाहौर में बर्फ वाले मेरे बयान पर उनकी टिप्पणी पसंद आई. तेज गेंदबाज के पास सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार है, मुझे पसंद आया.’

पाक के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे इरफान पठान के पिता, खड़े हुए जावेद मियांदाद, बचाव में कही ये बात

रमीज राजा ने यूट्यूब चैनल पर जब सुनील गावस्कर से भारत-पाकिस्तान सीरीज पर उनकी राय मांगी तो उन्होंने इस पर असहमति जताई और कहा था, ‘लाहौर में बर्फबारी होना संभव है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होना असंभव है.’ इसका जवाब भी शोएब अख्तर ने अपने अंदाज में दिया था.

TRENDING NOW

इस पर अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गावस्कर के बयान वाली तस्वीर और दूसरी तस्वीर लाहौर की शेयर की, जिसमें बर्फबारी दिख रही है। अख्तर ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘देखिए सनी भाई, हमने पिछले साल लाहौर में बर्फबारी देखी है। इसलिए कुछ भी असंभव नहीं है।’ अख्तर के इसी बयान की तारीफ गावस्कर ने की है और उन्हें सेंस ऑफ ह्यूमर वाला तेज गेंदबाज बताया.