×

'अगर मौका मिलता तो इस IPL टीम से खेलना पसंद करता', गावस्कर ने बताई हसरत

धोनी ने अब तक 5 मैचों की 4 पारियों में 59 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210 का रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 21, 2023 4:28 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की लोकप्रियता के आगे दुनिया की दूसरी कोई  भी लीग कहीं नहीं टिकती है. यही वजह है कि दुनियाभर के क्रिकेटर इस लीग में खेलते की चाहत रखते हैं. हालांकि IPL में खेलने का सपना हर क्रिकेटर का पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे ही एक महान क्रिकेटर हैं सुनील गावस्कर जिन्हें संन्यास लिए बरसों बीत चुके हैं लेकिन लेकिन भारतीय लीग की लोकप्रियता को देखते हुए वह भी IPL का हिस्सा बनना चाहते हैं. हालांकि गांवस्कर की उम्र ज्यादा है जिसके चलते अब उनका IPL में खेलना संभव नहीं है. इसके बावजूद गावस्कर ने अपनी उस फेवरेट टीम का खुलासा किया है जिसमें अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता तो वह किसी भी हालत में उसको हाथ से जाने नहीं देते.

सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर उन्हें IPL कि किसी टीम से खेलने का मौका मिलता है, तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना पसंद करते. गावस्कर ने कहा, “अगर मुझे IPL कि किसी टीम में खेलने का मौका मिलता है, तो मैं दो कारणों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना पसंद करता: पहला, एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना और देखना कि वह टीम की कप्तानी कैसे करते हैं, दूसरा- टीम के मालिक का खेल के प्रति इतना जुनूनी होना.”

गावस्कर इस सीजन धोनी की कप्तानी से काफी प्रभावित हैं और माही की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन 5 मैचों में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी भले ही कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाये हों लेकिन निचले क्रम पर उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है.

धोनी ने अब तक 5 मैचों की 4 पारियों में 59 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210 का रहा है जोकि इस टूर्नामेंट में दूसरा सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है. इस मामलें में पहले नंबर पर हेनरिक क्लासेन पहले नंबर पर हैं. क्लासेन का स्ट्राइक रेट 236 है.

TRENDING NOW