×

'पुजारा को बलि का बकरा बनाया गया', टेस्ट टीम चयन को लेकर गावस्कर ने रोहित-विराट पर साधा निशाना?

WTC फाइनल 2023 चेतेश्वर पुजारा के लिए काफी खराब रहा और उन्होंने दोनों पारियों 14 व 27 रन का स्कोर बनाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 24, 2023 8:20 AM IST

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर करने पर भारतीय चयनकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा है. गावस्कर ने चयनकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा कि अजिंक्य रहाणे के अलावा पूरी बल्लेबाजी यूनिट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेल रही लेकिन सिर्फ पुजारा को ही बाहर किया गया.

WTC फाइनल 2023 पुजारा के लिए काफी खराब रहा और उन्होंने दोनों पारियों 14 व 27 रन का स्कोर बनाया. उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेला लेकिन भारतीय जर्सी में अपनी फॉर्म को दोहराने में असफल रहे. गावस्कर को लगता है कि पुजारा अभी भी भविष्य में वापसी कर सकते हैं क्योंकि वह काउंटी और घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, “हाँ, वह काउंटी क्रिकेट खेल रहा है. उन्होंने काफी रेड-बॉल क्रिकेट खेला है, इसलिए वह जानते हैं कि कैसे कमबैक करना है. लोग 40 या 39 साल की उम्र तक खेल सकते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि वे सभी बहुत फिट हैं. जब तक आप रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उम्र कोई बड़ा मुद्दा होना चाहिए.”

गावस्कर ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (15 और 43), विराट कोहली (14 और 49) और शुबमन गिल (13 और 18) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मौके पर विफल रहे लेकिन सिर्फ पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया गया.

उन्होंने कहा, “स्पष्ट रूप से, केवल एक व्यक्ति को बाहर किया गया है जबकि अन्य भी असफल रहे. मेरे लिए, बल्लेबाजी विफल रही. बेशक, अजिंक्य रहाणे के अलावा, दोनों पारियों में उन्होंने 89 और 46 रन बनाए, किसी और ने वास्तव में रन नहीं बनाए.”

उन्होंने आगे चयनकर्ताओं पर निशाना साधा और कहा कि सिर्फ इसलिए कि पुजारा के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में कम फॉलोअर्स हैं और चयन समिति को उन्हें बाहर करने के बाद सोशल मीडिया पर उसी तरह की प्रतिक्रिया का सामना नहीं करना पड़ेगा.

TRENDING NOW

दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ” पुजारा को क्यों बाहर किया गया? हमारी बल्लेबाजी फेल होने के लिए उन्हें बलि का बकरा क्यों बनाया जा रहा है? वह भारतीय क्रिकेट का वफादार रहा है. क्योंकि किसी भी प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोअर्स नहीं हैं, जो उनको बाहर किए जाने पर शोर नहीं मचाएंगे?”