×

Champions Trophy 2025 Final: फाइनल से पहले गावस्कर ने भारत को चेताया, इन चीजों में करना होगा सुधार...

India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत को फाइनल से पहले कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत नहीं है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 7, 2025 7:26 AM IST

Sunil Gavaskar On Champions Trophy 2025 Final India vs New Zealand: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने ग्रुप ए के अपने तीनों मैच जीते और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को हराया. अभी तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि इसके बावजूद भारतीय टीम में कई जगह सुधार करने की गुंजाइश है. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Champions Trophy Final) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने ग्रुप मुकाबलों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक अपनी सही लय हासिल नहीं कर पाए हैं. रोहित ने चार पारियों में सिर्फ 41 रन ही बनाए हैं.

भारतीय टीम ने टू्र्नामेंट में अपने पिछले दो मैचों में चार स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया. यह अभी तक उनके काफी काम आया है. लेकिन कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की तिकड़ी का गेंदबाजी औसत इस टूर्नामेंट में 30 का रहा है.

फाइनल मुकाबले से पहले गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कई ऐसे एरिया पर बात की जहां भारत को सुधार करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘ओपनर्स ने भारतीय टीम को वह शुरुआत नहीं दी है जिसकी आप उम्मीद करते हैं. ऐसा नहीं हुआ है. तो, मुझे लगता है कि यह एक कमी है. नई गेंद के साथ भी आप पहले 10 ओवरों में विकेट लेना चाहेंगे. आप बेशक 2 या तीन विकेट लेना चाहेंगे. और ऐसा भी नहीं हो रहा है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘बीच के ओवरों में हमने विकेट हासिल नहीं किए हैं. हालांकि रन बहुत ज्यादा नहीं बन रहे हैं. तो ये वे चीजें हैं जहां बेहतर करने की जरूरत है और आप अगर इन चीजों में जितना बेहतर करेंगे फाइनल जीतने के मौके उतने ज्यादा होंगे.’

TRENDING NOW

इन खामियों के बाद भी भारत का दावा न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत नजर आता है. भारत ने ग्रुप ए के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को दुबई के इसी मैदान पर 44 रन से हराया था.