×

'इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के पहले सरकार से सलाह लूंगा'

पूर्व भारतीय कप्तान सुनिश्चित नहीं है कि वह समारोह में भाग ले पाएंगे या नहीं ।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 5, 2018 9:02 PM IST

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आज कहा कि वह क्रिकेट मैदान पर अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का फैसला करने से पहले सरकार की सलाह लेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/south-africa-vs-sri-lanka-3rd-odi-faf-du-plessis-praises-batsman-for-aggressive-approach-732802″][/link-to-post]

गावस्कर के अलावा पूर्व कप्तान कपिल देव को भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘ मैं सरकार से मंजूरी लेना चाहूंगा। भले ही मेरे पास समय हो तब भी मैं उनके विचार जानना चाहूंगा कि क्या मुझे वहां का दौरा करना चाहिए।’

पूर्व भारतीय कप्तान सुनिश्चित नहीं है कि वह समारोह में भाग ले पाएंगे या नहीं क्योंकि उनकी अन्य प्रतिबद्धताएं भी हैं।

गावस्कर ने कहा, ‘ मुझे कल ही निमंत्रण मिला है और यह निमंत्रण पत्र उनके (इमरान) के कार्यालय, उनकी पार्टी की तरफ से आया है। एक तरह से आधिकारिक निमंत्रण नहीं दिया गया है। मैं यात्रा करना पसंद करूंगा लेकिन क्या मेरे लिए ऐसा संभव है यह अलग मामला है।’

उन्होंने कहा, ‘ मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं लॉडर्स में दूसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। अभी तक जैसा मुझे पता है शपथ ग्रहण की तिथि तय नहीं है।’

TRENDING NOW

गावस्कर ने कहा, ‘ अगर यह 15 अगस्त होती है तो मैं नहीं जा पाऊंगा क्योंकि उस दिन मेरी मां का 93वां जन्मदिन है और इसके अलावा भारत का स्वतंत्रता दिवस है। उसी शाम मुझे बाकी तीन मैचों के लिए इंग्लैंड लौटना है।’