×

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को बताया नंबर वन बल्लेबाज, दिग्गज सर विव रिचर्ड्स से की तुलना

कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 27 शतक की बदौलत कुल 7240 रन बनाए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 24, 2020 8:50 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विव रिचर्ड्स में काफी समानता है.दोनों की बल्लेबाजी शैली एक जैसी है और यही उन्हें अपने प्रतिद्वंदियों से अलग करती है.

गावस्कर ने रिचर्ड्स के खिलाफ खेलने वाले दिनों को याद किया और कहा कि कोहली भी उसी तरह बल्लेबाजी करते हैं जिस तरह रिचर्ड्स करते थे. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, रिचर्ड्स जब क्रीज पर होते तो उनको शांत रखना काफी मुश्किल होता था.

उन्होंने कहा, ‘इसी तरह आप जब विराट कोहली को आज बल्लेबाजी करते देखते हैं, समान तरीके से गेंद को खेलते हैं, लाइन में आते हैं, वह अपने ऊपरी हाथ का इस्तेमाल करते हैं और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बाउंड्री मारते हैं और फिर निचले हाथ का इस्तेमाल करते हैं और मिड-ऑन और मिड-विकेट के क्षेत्र में बाउंड्री लगाते हैं.’

बताया नंबर वन खिलाड़ी 

गावस्कर ने कहा, ‘इसलिए विराट कोहली नंबर-1 खिलाड़ी हैं क्योंकि वह रिचर्डस की तरह ही बल्लेबाजी करते हैं। इससे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ और वीवीएस लक्ष्मण ऐसे ही दिखते थे.’

इयान चैपल भी कर चुके हैं इस दिग्गज से तुलना 

पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भी कोहली की तुलना कैरेबियाई टीम के पूर्व कप्तान से की थी. चैपल ने मौजूदा समय में कोहली को सभी फॉर्मेट में बेस्ट बतााया था.

वनडे में जड़ चुके हैं 43 शतक 

TRENDING NOW

कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 27 शतक की बदौलत कुल 7240 रन बनाए हैं जबकि 248 वनडे में 59.33 की औसत से 11867 रन उनके नाम दर्ज है. वनडे में कोहली के नाम 43 शतक दर्ज है.  82 टी20 में विराट ने 50.80 की औसत से कुल 2794 रन बनाए हैं.  विराट अभी तक 27 टेस्ट और 43 वनडे इंटरनैशनल सेंचुरी ठोक चुके हैं.