सनराइजर्स हैदराबाद ने इयॉन मॉर्गन और ट्रेंट बोल्ट को टीम से रिलीज किया

आईपीएल के अगले सत्र के लिए मॉर्गन और बोल्ट समेत चार घरेलू खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर किया।

By Gunjan Tripathi Last Published on - December 20, 2016 1:04 PM IST
पिछले आईपीएल सत्र की विनर टीम है सनराइजर्स हैदराबाद। © AFP
पिछले आईपीएल सत्र की विनर टीम है सनराइजर्स हैदराबाद। © AFP

आईपीएल 2017 को शुरू होने में अब केवल चार महीने बाकी रह गए हैं और सभी टीमों ने अगले सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्लेयर ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने रीटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी हैं। वहीं आठों टीमों ने पिछले सत्र में टीम में शामिल खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया। पहले पुणे और फिर दिल्ली के बाद अब डिफेंडिंग चेम्पियंस सनराइजर्स हैदराबाद ने भी टीम से रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। हैदराबाद ने कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का फैसला किया है जिसमें विदेशी खिलाड़ियों ने नाम शामिल हैं। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट का फुल स्कोरकार्ड यहां देखें

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में पिछला आईपीएल जीतने वाली हैदराबाद टीम ने इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयॉन मार्गन और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को बाहर करने का फैसला किया है। इन दोनों विदेशी खिलाड़ियों के साथ कई घरेलू खिलाड़ियों को भी सनराइजर्स ने रिलीज किया है जिनमें आदित्य तारे, कर्ण शर्मा, आशीष रेड्डी और तिरुमस्ससेट्टी सुमन हैं। पिछले सत्र में हैदराबाद की टीम सबसे संतुलित टीमों में से एक थी। इस टीम में मजबूत बल्लेबाजी के साथ घातक गेदंबाजी का अच्छा मेल था। मॉर्गन और बोल्ट को टीम से बाहर करने का कारण प्रदर्शन नहीं है। आईपीएल के नियमों के मुताबिक हर टीम केवल चार विदेशी खिलाड़ियों को रख सकती है। हैदराबाद में पहले से ही डेविड वॉर्नर, बांग्लादेशी स्पिनर मुस्ताफिज़ुर रहमान, ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स और बेन कटिंग हैं इस वजह से वह और विदेशी खिलाड़ियों को टीम ने नहीं शामिल कर सकती। हैदराबाद की रीटेन सूची में इन चार खिलाड़ियों के साथ शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, नमन ओझा, रिक्की भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कॉल, बिपुल शर्मा, युवराज सिंह और दीपक हुड्डा भी शामिल हैं। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट, पांचवां दिन(लाइव ब्लॉग): भारत ने इंग्लैंड के दो विकेट गिराए

Powered By 

न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर बोल्ट ने अच्छी गेंदबाजी की थी वहीं मॉर्गन 15 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे। पिछले सत्र में भारतीय टीम के गब्बर यानि कि शिखर धवन ने वॉर्नर के साथ मिलकर हर मैच में बेहतरीन सलामी बल्लेबाजी की थी। उम्मीद है कि इस बार भी धवन ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे क्योंकि काफी समय से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है, अगर चोटिल धवन फिट हो जाते हैं तो उन्हें मौका दिया जा सकता है। पिछले सत्र में हैदराबाद की जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी। आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार और मुस्तफिज़ुर ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया था। इस बार भी सनराइजर्स के लिए उनकी गेंदबाजी जीत का बड़ा फैक्टर साबित होगी।