×

भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट, पांचवां दिन(लाइव ब्लॉग): भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 75 रनों से हराकर सीरीज 4-0 से जीती

मैच के पांचवें दिन रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट झटककर एक नामुमकिन जीत टीम इंडिया को दिला दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - December 22, 2016 8:57 PM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 5th test match live, india vs england 5th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Chennai
भारत बनाम इंग्लैंड

नमस्कार, आदाब! क्रिकेटकंट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें क्रिकेट टेस्ट मैच का पांचवां दिन है। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 459/7 पर घोषित कर दी थी। जिसके बाद अंतिम सत्र में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए थे। इंग्लैंड अभी भी टीम इंडिया से पहली पारी के आधार पर 270 रन पीछे है। भारत की ओर से करुण नायर ने सर्वाधिक 303* रन बनाए। करुण भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वहीं वह अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदलने वाले दुनिया के तीसरे व भारत के पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने कल के स्कोर 391/4 से आगे खेलना शुरू किया और करुण नायर ने पांचवें विकेट के लिए मुरली विजय के साथ 63 रन जोड़े। वहीं, बाद में उन्होंने छठवें विकेट के अश्विन के साथ 181 रनों की साझेदारी की। इस दौरान नायर ने कई स्वीप और रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया और विपक्षी टीम को भौंचक्का छोड़ दिया। भारतीय टीम के छठवें विकेट के रूप में अश्विन 67 रन बनाकर आउट हुए।

भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पुराने सर्वोच्च स्कोर को तोड़ते हुए अपना नया सर्वाधिक स्कोर (759/7) पर पारी घोषित कर दी। भारत का इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर श्रीलंका के खिलाफ था। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने उस मैच में 726 रन बनाए थे। भारत की तरफ से उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 293, एम एस धोनी ने 100, मुरली विजय ने 87, राहुल द्रविड़ ने 74, लक्ष्मण ने 62, तेंदुलकर ने 53 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 24 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 759 पर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के चौथे दिन के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

इस मैच में भारत की तरफ से करुण नायर ने 303*, लोकेश राहुल ने 199, पार्थिव पटेल ने 71, आर अश्विन ने 67, रवींद्र जडेजा ने 51 रनों की पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजों के सामने इंग्लैंड का हर गेंदबाज बौना साबित हो रहा था और भारतीय बल्लेबाज आसानी से रन बनाते जा रहे थे। भारत ने इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ अपना नया सर्वाधिक स्कोर बनाया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इससे पहले भारत का सर्वोच्च स्कोर 664 रन था। भारत ने साल 2007 में ओवल के मैदान पर 664 रन बनाए थे। उस मैच में भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने नाबाद 110, एम एस धोनी ने 92, दिनेश कार्तिक ने 91, सचिन तेंदुलकर ने 82, राहुल द्रविड़ ने 55 और वीवीएस लक्ष्मण ने 51 रनों की पारी खेली थी। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 477 रन बनाए थे। ऐसे में टेस्ट के पांचवें दिन क्या देखने को मिलता है ये तो दिलचस्प होगा। इस पारी में इंग्लैंड की ओर से लियाम डॉसन और ब्रॉड ने दो- दो और अन्य तीन गेंदबाजों जेक बॉल, मोईन अली और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिए।