×

चेन्नई सुपर किंग्स मेरी पहली पसंद है: सुरेश रैना

महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के साथ खेलने को उत्साहित हैं रैना।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - January 22, 2018 3:19 PM IST

सुरेश रैना  चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी करके काफी खुश है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी पहली पसंद बनाया है। बंगाल के खिलाफ मैच में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद रैना ने कहा, “मैने सीएसके लिए बहुत कुछ क्या है, सीएसके ही मेरी पहली पसंद है। मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मुझे रीटेन किया है, मैं फिर से एमएस और जड्डू के साथ खेलूंगा।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/suresh-raina-scores-century-against-bengal-in-syed-mushtaq-ali-trophy-2018-679962″][/link-to-post]

ईडन गार्डन्स पर बंगाल के खिलाफ मैच में रैना ने 49 गेंदो पर अपना चौथा टी20 शतक लगाया। रैना ने अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कहा, “ये बल्लेबाजी के लिए बढ़िया ट्रैक है। डिंडा अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। मुझे लगता है कि अगर आप सीधे बल्ले से खेल सकते हो, तो आप इस ट्रैक पर बड़े रन बना सकते हो। मैने आज यही किया।” दरअसल पिछले काफी समय से रैना टीम इंडिया से बाहर हैं। साथ ही रणजी और दिलीप ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। ऐसे में ये पारी रैना के लिए काफी जरूरी थी। उन्होंने आगे कहा, “मैं पिछले कुछ मैचों में भी गेंद को अच्छे से हिट कर रहा था लेकिन रन नहीं आ रहे थे। फिर भी मैं उसी तरीके को दोहराता रहा। मैं काफी मेहनत कर रहा था और आज उसका फायदा मिला।”

TRENDING NOW

रैना ने 59 गेंदो में 13 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 126 रन बनाए। जिसकी मदद से उत्तर प्रदेश टीम ने 20 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर बंगाल के सामने 236 रनों का लक्ष्य रखा। रैना ने कहा, “फॉर्म में आने के लिए आपको कुछ गेंदों को अच्छे से खेलना होता है। मैं गेंद को बहुत अच्छे से टाइम कर रहा था और मुझे लगता है 240 के करीब का स्कोर अच्छा है।”