×

सुरेश रैना ने जड़ा धमाकेदार शतक, बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड

रैना ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट नें बंगाल के खिलाफ शतक बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 22, 2018 2:41 PM IST

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार शतक जड़ अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। रैना ने बंगाल के खिलाफ टी20 मैच में केवल 49 गेंदों में नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली। कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स पर खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 2 विकेट खोकर 181 रन बना लिए हैं और रैना शतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। साथ ही अक्षदीप नाथ भी अर्धशतक बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। रैना ने 100 रनों की इस पारी के साथ टी20 क्रिकेट में कई नए कीर्तिमान हासिल किए हैं।

युवराज सिंह-महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकले रैना

उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान रैना ने 100 रन की अपनी पारी में कुल 5 छक्के लगाए। इसी के साथ रैना भारत में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रैना ने अब तक भारत में खेले टी20 मैचों में कुल 201 छक्के लगाए हैं। और वह युवराज सिंह (182), महेंद्र सिंह धोनी (187) और यूसुफ पठान (192) से आगे निकल गए हैं। इस मामले में रैना अब केवल क्रिस गेल (288) और रोहित शर्मा (209) से पीछे हैं।

टी20 मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय

टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना का ये चौथा शतक है और इसी के साथ रैना ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज के रिकॉर्ड में रोहित शर्मा और विराट कोहली की बराबरी कर ली है।

पूरे किए 7,000 टी20 रन

TRENDING NOW

रैना ने अपनी इस शतकीय पारी के साथ टी20 क्रिकेट में अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। बता दें कि रैना ऐसा करने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं। साथ ही रैना टी20 क्रिकेट में 7,000 रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।