×

विदेशी लीग में दिखेगा 'मिस्टर आईपीएल' सुरेश रैना का जलवा, ऑक्शन लिस्ट में आया नाम

रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें नाबाद शतक भी शामिल है. सीएसके के अलावा रैना आईपीएल में गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 13, 2023 12:39 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का नाम लंका प्रीमियर लीग 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी की सूची में शामिल है. खिलाड़ियों की नीलामी 14 जून को होगी. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है, वह पिछले दो आईपीएल सीजन से किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की जो 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांच टीम के टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगे. रैना 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के प्रत्येक सत्र में खेले, यह 36 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि 2020 में यूएई से स्वदेश लौट आया था जहां कोविड के कारण आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था.

रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें नाबाद शतक भी शामिल है. सीएसके के अलावा रैना आईपीएल में गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, वह घरेलू टूर्नामेंटों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के अनुसार अन्य देश में फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों से संन्यास लेना होगा.

सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं, रैना ने 18 टेस्ट में 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 5615 रन हैं, वनडे में उनके बल्ले से 5 शतक और 36 फिफ्टी निकले हैं. इसके अलावा सुरेश रैना ने 78 टी20 में भी एक शतक और 5 हाफ अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 13, वनडे में 36 और टी20 में 13 विकेट है.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा