ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस फैसले से हैरान हैं सुरेश रैना, कहा- टेस्ट सीरीज में होगा बड़ा नुकसान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस फैसले से हैरान हैं सुरेश रैना, कहा- टेस्ट सीरीज में होगा बड़ा नुकसान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच नागपुर में होगा. 

Updated: February 5, 2023 8:39 AM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना नौ फरवरी से पहले टेस्ट से नागपुर में शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी से पहले आस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास मैचों में खेलने के बजाय परिस्थितिजन्य अभ्यास करने के फैसले से काफी हैरान हैं।

आस्ट्रेलियाई टीम इस समय बेंगलुरू में ट्रेनिंग कर रही है और उछाल लेती पिचों पर अभ्यास कर रही है और बड़ौदा के स्पिनर महेश पिथिया को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है जिनका गेंदबाजी एक्शन रविचंद्रन अश्विन से मिलता है. लेकिन भारत के सफेद गेंद के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रैना को लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम को इसकी कमी खलेगी।

रैना ने ‘पुलिस परिवार कल्याण सोसाइटी’ द्वारा आयोजित ‘मिशन ओलंपिक्स’ सालाना दिवस मुलाकात के मौके पर पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने टेस्ट से पहले अभ्यास मैच खेले हैं और ये सचमुच महत्वपूर्ण हैं। वे (आस्ट्रेलिया) भारत की पिचों को उन पर खेलकर ही समझ सकते हैं। ’’

रैना को भरोसा है कि भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेगा और रविंद्र जडेजा की वापसी टीम में अच्छा संतुलन लाएगी. उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय के बाद जडेजा की वापसी से खुश हूं. रैना ने कहा कि हमारे स्पिनर आर अश्विन, अक्षर पटेल अच्छा कर रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं और मुझे लगता है कि हमें एक अच्छी श्रृंखला देखने को मिलेगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच नागपुर में होगा.

इनपुट- पीटीआई भाषा

LIVE SCOREBOARD

Advertisement