×

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना बने कप्तान, इस टीम का करेंगे नेतृत्व

रैना ने कहा, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खुशी की बात है. हम इस बार ट्रॉफी घर लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 5, 2023 11:55 AM IST

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स में इंडिया महाराजा का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो कतर के दोहा में एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में 10 मार्च से खेला जाएगा. रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे (5615 रन) और 78 टी20 (1605 रन) में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

टेस्ट में डेब्यू पर शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं और उनके शतक भारत के बाहर बने थे. एलएलसी मास्टर्स में इंडिया महाराजा, एशिया लायंस, और वर्ल्ड जायंट्स की टीमें हिस्सा लेगी.

एलएलसी मास्टर्स के साथ अपने जुड़ाव पर रैना ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि मैं एलएलसी मास्टर्स का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.  प्रारूप ऐसा है कि हम फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खुशी की बात है. हम इस बार ट्रॉफी घर लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, हमने इस सीजन के लिए पचास खिलाड़ियों के पूल में लगभग 20 नए सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है. हम लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रैना और हरभजन का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि इंडिया महाराजा के लिए इन दिग्गजों की ओर से कुछ शानदार पारी देखने को मिलेगी. लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच 10 मार्च को खेला जाएगा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भारत के इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, नमन ओझा, अशोक डिंडा, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और मोंटी पनेसर, ऑस्ट्रेलिया से शॉन टेट और आरोन फिंच और वेस्टइंडीज से क्रिस गेल जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हिस्सा लेंगे.

टूर्नामेंट का शेड्यूल:

10 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स

11 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जॉइंट्स

13 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लायन्स

14 मार्च 2023- इंडिया महाराजा बनाम एशिया लायन्स

15 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम इंडिया महाराजा

16 मार्च 2023- वर्ल्ड जॉइंट्स बनाम एशिया लायन्स

8 मार्च 2023- दूसरे नंबर की टीम बनाम तीसरे नंबर की टीम (एलिमिनेटर)

20 मार्च 2023- फाइनल- पहले नंबर की टीम बनाम एलिमिनेटर की विनर

भारतीय समयानुसार सभी मैच रात 8 बजे से शुरू होंगे.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस