×

युवराज, गंभीर और रैना होंगे दिलीप ट्राफी टीमों के कप्तान

पहली बार दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में गुलाबी गेंद से फ्लड लाइट्स में खेला जायेगा

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - August 12, 2016 12:35 PM IST

टीम इंडिया के खिलाड़ी युवराज सिंह, गौतम गंभीर व सुरेश रैना 23 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रेटर नोएडा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में इंडिया रेड, इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन टीमों के कप्तान होंगे। कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार को किया गया। पहली बार दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में गुलाबी गेंद से फ्लड लाइट्स में खेला जायेगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 23 से 26 अगस्त तक इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच 29 अगस्त से एक सितंबर तक इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच खेला जायेगा जबकि तीसरा मैच चार से सात सितंबर तक इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच होगा। फाइनल 10 से 14 सितंबर तक होगा।

तीनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंडिया रेड: युवराज सिंह (कप्तान), अभिनव मुकुंद, केएस भरत, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत सिंह, अंकुश बैंस (विकेटकीपर), अरुण कार्तिक, अक्षय वखारे, कुलदीप यादव, नाथू सिंह, अनुरीत सिंह, ईश्वर पांडे, नीतीश राणा, एम अश्विन और अभिमन्यु मिथुन।

इंडिया ब्लू: गौतम गंभीर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शैल्डन जैक्सन, बाबा अपराजित, सिद्धेश लाड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), परवेज रसूल, के मोनिश, कृष्णदास, सूर्यकुमार यादव, मोहित शर्मा, पंकज सिंह, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी।

TRENDING NOW

इंडिया ग्रीन: सुरेश रैना (कप्तान), जलज सक्सेना, अंबाती  रायुडू, इयान देव सिंह, रोहन प्रेम, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, श्रेयस गोपाल, अशोक डिंडा, संदीप शर्मा, अंकित राजपूत, रजत पालीवाल, जसप्रीत बुमराह और मुरली विजय