×

Surrey vs Somerset: रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के सामने कीवी बल्‍लेबाज डेवोन कॉन्‍वे, विकेटकीपर खा गए गच्‍चा, Video Viral

Surrey vs Somerset: भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज से पहले रविचंद्रन अश्विन इंग्लिश काउंटी में सर्रे की तरफ से खेल रहे हैं.

Ravichandran Ashwin, Surrey vs Somerset: इंग्‍लैंड की धरती पर अपना शानदार टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले न्‍यूजीलैंड के युवा बल्‍लेबाज डेवोन कॉन्वे भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्‍विन की शानदार फिरकी का शिकार होते-होते बचे. अश्विन और कॉन्‍वे इस वक्‍त इंग्‍लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं.

डेवोन कॉन्‍वे सोमरसेट काउंटी टीम का हिस्‍सा हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सर्रे की तरफ से खेल रहे हैं. रविवार को मैच की शुरुआत हुई. इसी बीच इग्‍लैंड की उछाल भरी पिचों पर भी अश्विन की फिरकी का जादू देखने को मिला.

डेवोन कॉन्‍वे बल्‍लेबाजी के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की फिरकी को पढ़ नहीं पाए. गेंद बल्‍ले पर लगने से चूकते हुए सीधे विकेट के पीछे कीपर के पास जा रही थी. विकेटकीपर भी गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से चूक गए. गेंद को पीछे से जाकर लाना पड़ा.

अश्विन इंग्लिश काउंटी में साल 2010 के बाद मैच की शुरुआत करने वाले पहले स्पिनर भी बन गए हैं. उन्‍हें आज सर्रे की टीम ने मैच का पहला ही ओवर डालने के लिए दिया.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच अगस्‍त में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले अश्विन (Ravichandran Ashwin) का वहां खेलना बेहद महत्‍वपूर्ण है. अश्विन इंग्‍लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ बेहद घातक साबित हो सकते हैं. यही वजह है कि इंग्लिश कंडीशन में वो खुद को ढालने के लिए इस वक्‍त काउंटी क्रिकेट को तरजीह दे रहे हैं.

trending this week