×

पहले टेस्ट से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, ICC रैंकिंग में सूर्या और गिल का जलवा

सूर्यकुमार यादव ICC T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि शुभमन गिल कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 30वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - February 8, 2023 4:08 PM IST

दुबई। भारत के सूर्यकुमार यादव ICC T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि शुभमन गिल कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 30वीं रैंकिंग पर पहुंच गए। सूर्या 906 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शतक जमाने वाले गिल कैरियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर हैं। खेल के तीनों प्रारूपों में शतक जमा चुके गिल वनडे में छठे और टेस्ट में 62वें स्थान पर हैं।

विराट कोहली एक पायदान गिरकर 15वें स्थान पर है जबकि केएल राहुल दो पायदान नीचे 27वें और कप्तान रोहित शर्मा 29वें स्थान पर हैं। ईशान किशन तीन पायदान नीचे खिसककर 48वें स्थान पर हैं। T20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में कोई भारतीय नहीं है ।

TRENDING NOW

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आठ पायदान चढकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर हैं। भुवनेश्वर कुमार एक पायदान गिरकर 21वें स्थान पर हैं। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल क्रमश: 29वें और 30वें स्थान पर बने हुए हैं। हरफनमौला हार्दिक पंड्या बल्लेबाजों में 50वें और गेंदबाजों में 66वें से 46वें स्थान पर आ गए। हरफनमौलाओं में वह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं।