×

मैं तो घर पर हूं लेकिन दिमाग वानखेड़े स्टेडियम में : सूर्यकुमार यादव

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 30, 2020 11:09 AM IST

किसी खिलाड़ी के लिए इससे बुरा क्या हो सकता है कि पूरे सीजन घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका ना मिले। मुंबई के सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट, विजय हजारे टूर्नामेंट और डीवाई पाटिल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार से आईपीएल में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। रविवार 29 मार्च को तय शेड्यूल के हिसाब से यादव चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रतिनिधित्व कर रहे होते लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

यादव ने ट्विटर के जरिए अपने मन की बात फैंस के सामने रखी। उन्होंने लिखा, “दिमाग वानखेड़े में हैं लेकिन शरीर घर पर। ये समय भी बीत जाएगा।” सूर्य ने अपने फैंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।

TRENDING NOW

कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईपीएल टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और अब इसे इस साल के लिए रद्द किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकता है।