×

VIDEO: सेलिब्रेशन के दौरान गलती से पैर के नीचे आया भारतीय कैप, फिर सूर्या के अंदाज ने जीता दिल

सूर्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 16, 2024 10:27 AM IST

Surya kumar Yadav won fans heart: संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार शतक से भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 मैच में 135 रन से हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान के अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. सूर्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल इस मैच के दौरान जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज के आउट होने पर जश्न मना रही थी, इस दौरान रिंकू सिंह की कैप मैदान पर गिर जाती है, जिस पर गलती से सूर्यकुमार यादव का पैर पड़ जाता है, लेकिन इसके तुरंत बाद ही सूर्या को अपनी गलती का एहसास होता है और वो कैप को उठाकर पहले सिर से लगाते हैं और उसके बाद उसे चूमते हैं, फिर रिंकू सिंह को लौटा देते हैं. सूर्या की देशभक्ति देखकर मैदान हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. सूर्या का यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by 𝟭𝟴 🕊️ (@viratx_luvkux)

TRENDING NOW

सूर्या की कप्तानी में चौथी सीरीज जीत

सूर्या की कप्तानी में भारत ने चौथी टी-20 सीरीज जीती है. वहीं एक सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है. सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अब तक कोई भी सीरीज नहीं गंवाई है. सूर्या की कप्तानी में भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ इससे पहले एक सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था.