×

इंडिया ए में मिला मौका, सूर्यकुमार यादव बोले- मध्‍यक्रम के लिए हाे रहा हूं तैयार

आईपीएल में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियन्‍स के लिए बतौर सलामी बल्‍लेबाज खेले थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 24, 2018 2:40 PM IST

आईपीएल 2018 में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियन्‍स की तरफ से खेलते हुए 14 मैचों में 512 रन बनाए। वो सर्वाधिक रन बनाने वालों की फेहरिस्‍त में आठवें नंबर पर रहे। आईपीएल में अच्‍छे प्रदर्शन के आधार पर ही सूर्यकुमार यादव को अब इंडिया ए की तरफ से ऑस्‍ट्रेलिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। क्‍वाड्रेंगुलर सीरीज में चौथी टीम इंडिया बी होगी। इस वनडे सीरीज के मैच 17 से 29 अगस्‍त के बीच खेले जाएंगे। सीरीज में कुल 13 मैच होंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/former-england-captain-allan-lamb-believes-india-are-favourites-in-test-series-728696″][/link-to-post]

भारतीय टीम के लिए खेलना सपना

इंडिया ए की तरफ से मौका मिलने पर सूर्यकुमार यादव ने खुशी जताई। यादव ने कहा, “मेरे जीवन का लक्ष्‍य है कि मैं भारत की टीम में जगह बनाकर देश के लिए खेलूं, लेंकिन हमें अपने जीवन के लक्ष्‍य को लेकर थोड़ा वास्‍तविक होना जरूरी है। लक्ष्‍य प्राप्‍ती के लिए हमें एक वक्‍त में एक कदम ही लेना होगा। अगर आपकों जीवन में अच्‍छे अवसर नहीं मिल पा रहे हैं तो इसका मतलब साफ है कि हमें कठोर परिश्रम करने की जरूरत है।”

मध्‍यक्रम के लिए खुद को कर रहा हूं तैयार

सूर्यकुमार यादव ने कहा, “अगर अवसर मिलना होगा तो एकाएक मिल जाएगा। केवल इस बारे में बहुत ज्‍यादा सोचने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।” सूर्यकुमार यादव इस वक्‍त जाहिर खान फिटनेस सेंटर में नेट्स पर अपने क्रिकेट में सुधार के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। यादव ने कहा, “मैं इस वक्‍त अपनी बल्‍लेबाजी पर काफी फोकस कर रहा हूं। मैं ये भी प्रैक्टिस कर रहा हूं कि अगर मुझे मध्‍यक्रम और निचले क्रम में खेलने के लिए कहा जाएगा तो कैसे खुद को उस परिस्थिति में ढाल पाउंगा।”

TRENDING NOW

सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैने पिछले चार सालों में रणजी ट्रॉफी और चार दिवसीय क्रिकेट खेला है। ऐसे में नई परिस्थिति में खुद को ढलाने में मुझे ज्‍यादा समस्‍या नहीं आने वाली है।”