×

सूर्य कुमार यादव ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा, आईसीसी टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे

मो. रिजवान बल्लेबाजों की सूची में 825 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के एडम मार्कम 792 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 21, 2022 2:38 PM IST

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है.सूर्य कुमार यादव टी-20 रैंकिंग में नंबर तीन पर पहुंच गए हैं, वहीं पाकिस्तानी कप्तान एक पायदान नीचे जाते हुए चौथे स्थान पर चले गए हैं.

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मो. रिजवान बल्लेबाजों की सूची में 825 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के एडम मार्कम 792 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. सूर्य कुमार यादव 780 रेटिंग प्वांइट्स के साथ तीसरे और बाबर आजम 771 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. डेविड मिलर पांचवें पायदान पर हैं. सूर्य कुमार यादव को हाल ही में किए प्रदर्शन के आधार पर लाभ मिला है, वहीं बाबर आजम लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 14वें और विराट कोहली एक पायदान नीचे गिरते हुए 16वें स्थान पर है. केएल राहुल पांच पायदान ऊपर आते हुए 18वें स्थान पर पहुंचे हैं. इशान किशन 23वें और श्रेयस अय्यर 28वें नंबर पर हैं. हार्दिक पांड्या 23 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 65वें स्थान पर आ गए हैं.

गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार नौवें स्थान पर है, उन्हें दो पायदान का नुकसान हुआ है. युजवेंद्र चहल 23वें, अक्षर पटेल 33वें और हर्षल पटेल 34वें नंबर पर मौजूद हैं. गेंदबाजों की लिस्ट में जोश हेजलवुड पहले स्थान पर हैं. तबरेज शम्सी दूसरे और आदिल रशीद तीसरे नंबर पर हैं. राशिद खान एक पायदान ऊपर आते हुए चौथे स्थान पर आ गए हैं, वहीं एडम जंपा पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं.

TRENDING NOW