×

गेंद से आग बरसा रहे जोफ्रा आर्चर, T20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं धमाकेदार वापसी

जोफ्रा आर्चर इस साल खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. ऐसा कहना है ससेक्स काउंटी टीम के कोच का.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Apr 03, 2024, 11:32 AM (IST)
Edited: Apr 03, 2024, 12:20 PM (IST)

लंदन. पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर असाधारण गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और वह इस साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप में वापसी करने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं.

आर्चर की काउंटी टीम ससेक्स के कोच पॉल फारब्रेस ने कहा कि यह 29 वर्षीय तेज गेंदबाज इंग्लैंड के ओली रॉबिंसन और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और योजना उन्हें टी20 विश्व कप के लिए तैयार करना है.

जोफ्रा आर्चर कर रहे शानदार गेंदबाजी

फारब्रेस ने टेलीग्राफ से कहा,‘‘पिछले सप्ताह अभ्यास के दौरान पहले ओलिवर (रॉबिंसन) और फिर जेडन ने गेंदबाजी की. इनके बाद जोफ्रा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने असाधारण गति से गेंदबाजी की.’’ उन्होंने कहा,‘‘अभी (जेम्स) कीसी (ससेक्स के गेंदबाजी कोच) की योजना बिल्कुल स्पष्ट है. वह आर्चर को T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहते हैं. मैंने जो देखा उसी के बारे में बात कर रहा हूं. वह असाधारण गति से गेंदबाजी कर रहा है और वह अच्छी तरह से बल्लेबाजी ही कर रहा है.’’ T20 वर्ल्ड कप इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा.

T20 वर्ल्ड कप में दिखेगा जलवा

आर्चर, जो 2019 से कोहनी और पीठ की चोटों से परेशान थे, बेंगलुरु के प्री-सीज़न दौरे पर ससेक्स में शामिल हुए और अपनी वापसी के बाद से रॉबिन्सन और सील्स के साथ कुछ दोस्ताना मैच खेले. उन्होंने कहा, “भारत में उनकी जर्नी शानदार रहे, वह इसमें शामिल हुए और वह सब कुछ किया जिसकी आप उम्मीद कर सकते थे और वह टीम के लिए एक उत्कृष्ट रोल मॉडल थे.”

TRENDING NOW

आर्चर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल है और इसके प्रबंध निदेशक रॉब की गेंदबाज की प्रगति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. फारब्रेस ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप के बाद आर्चर के कार्यभार पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और उसका प्रबंधन किया जाएगा.