×

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मुंबई को 3 विकेट से हराकर पंजाब टॉप पर; युवराज सिंह चमके

पंजाब की ओर से गुरकीरत मान ने 43 और युवराज सिंह ने 40 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Jan 22, 2018, 05:50 PM (IST)
Edited: Jan 22, 2018, 05:50 PM (IST)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज का दिन भारत के अनुभवी सीनियर खिलाड़ियों के नाम रहा। पहले बंगाल के खिलाफ मैच में उत्तर प्रदेश के कप्तान सुरेश रैना ने शानदार शतक जड़ा, साथ ही मुंबई के खिलाफ मैच में युवराज सिंह की संघर्षपूर्ण 40 रनों की पारी की मदद से पंजाब ने 3 विकेट से जीत हासिल की।  सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में पंजाब टीम की ये लगातार दूसरी जीत दर्ज है, इसी के साथ पंजाब 8 अंकों के साथ ग्रुप एक की अंकतालिका में टॉप पर आ गया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/syed-mushtaq-ali-trophy-2018-kuldeep-yadav-helps-uttar-pradesh-beat-bengal-by-75-runs-680006″][/link-to-post]

पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 198 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडेकर (42) और जय बिष्ट (24) ने मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई। बाद में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 79 रनों की पारी खेलकर टीम को 198 के स्कोर तक पहुंचाया।

TRENDING NOW

199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम को भी मजबूत शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज मनन बोहरा ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए, वहीं उनके साथी मनदीप सिंह ने भी 20 रनों की पारी खेली। 72 रन पर 2 विकेट गिरन के बाद बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने 34 गेंदों पर 40 रन बनाए। लेकिन वह गुरकीरत की 18 गेंदों पर 43 रन की पारी की मदद से पंजाब टीम ने मुंबई को 3 विेकट से हराया।