This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2019-20 : डोपिंग मामले में 8 महीने का बैन झेलने वाले पृथ्वी शॉ की अर्धशतकीय वापसी
इस मुकाबले में मुंबई ने असम को 83 रन से पराजित किया
Written by India.com Staff
Last Published on - November 17, 2019 2:12 PM IST

अनजाने में प्रतिबंधित दवा के सेवन मामले में 8 महीने का बैन झेल चुके युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की है.
IPL2020: विराट कोहली को RCB की कप्तानी दिए जाने पर फैंस बोले-फिर वही गलती
पृथ्वी ने असम (Mumbai vs Assam) के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2019-20) में रविवार को 39 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. उन्होंने अपना अर्धशतक 32 गेंदों पर पूरा किया.
Welcome back! He is making a comeback today and @PrithviShaw makes it a memorable one with a fine-half century for Mumbai against Assam in @Paytm #MushtaqAliT20. pic.twitter.com/hiBfiElhed
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 17, 2019
Asian Cricket Council Emerging Teams Cup: अरमान जाफर के शतक पर भारी पड़ा शंटो और सरकार का अर्धशतक
20 वर्षीय पृथ्वी को हाल में मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. मुंबई के इस होनहार बल्लेबाज को प्रतिबंधित पदार्थ टरब्यूटलाइन के सेवन का दोषी पाया गया था, जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उन पर 8 महीने का बैन लगाया था. वह रविवार को दोबारा खेलने के लिए उपलब्ध हुए.
My bat will do the talking
– gestures Prithvi Shaw#SyedMushtaqAliTrophy pic.twitter.com/XXTiXu90Nc
— Rashmi (@Iam__Rashmi) November 17, 2019
मुंबई ने गुरुवार को मुश्ताक अली के दो मैच और फिर सुपर लीग स्टेज के लिए टीम की घोषणा की थी. यह मुंबई का आखिरी लीग मैच है.
पृथ्वी ने ओपनर आदित्य तारे के साथ की शतकीय साझेदारी
पृथ्वी और विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे (Adity Tare) ने 13.4 ओवर में 138 रन की साझेदारी कर मुंबई को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. आदित्य तारे ने 48 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था.
मुंबई ने असम को 83 रन से रौंदा
TRENDING NOW
पृथ्वी और आदित्य के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने असम को 83 रन से हरा दिया. 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी. उसकी ओर से रियान पराग ने सबसे अधिक 38 रन बनाए. मुंबई की ओर से अनुभवी पेसर धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni), शिवम दुबे (Shivam Dube) और शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट निकाले.