मुंबई ने मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में गुरुवार को सौराष्ट्र को 8 रन से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत से मुंबई की टीम सुपर लीग में प्रवेश कर गई है।
पढ़ें: मुरली विजय के अर्धशतक से तमिलनाडु ने विदर्भ का विजय अभियान रोका
सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मुंबई की टीम युवा ओपनर पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर के 36-36 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बना पाई। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली जबकि आकाश पार्कर ने 20 रन का योगदान दिया।
पढ़ें: ईश्वरन, सयान का शानदार प्रदर्शन , बंगाल ने छत्तीसगढ़ को 26 रन से हराया
कप्तान अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर आउट हुए वहीं आदित्य तारे ने एक रन का योगदान दिया। सौराष्ट्र की ओर से प्रेरक मांकड़ ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके। पेसर जयदेव उनादकट के खाते में दो विकेट गए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम को रॉबिन उथप्पा की 57 रन की अर्धशतकीय पारी भी काम नहीं आ सकी और टीम एक गेंद रहते 139 रन पर सिमट गई। अर्पित ने 37 गेंदों पर 36 रन बनाए। सौराष्ट्र के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई आंकड़ा छू सके। मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन जबकि धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडेे ने दो-दो विकेट लिए।
इस तरह मुंबई पांचवीं जीत से 20 अंक लेकर अगले दौर में पहुंच गई है।