×

टी10 लीग- जीता हुआ मैच हारी पंजाबी लीजेंड्स टीम, बंगाल टाइगर्स ने 3 विकेट से हराया

ब्रेथवेट ने एक ओवर में 22 रन लुटाए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Dec 15, 2017, 08:07 PM (IST)
Edited: Dec 15, 2017, 08:07 PM (IST)

टी 10 लीग © Getty Images
टी 10 लीग © Getty Images

टी10 फॉर्मेट क्रिकेट का कितना रोमांचक फॉर्मेट है ये शारजाह में चल रहे टूर्नामेंट के तीसरे मैच में देखने को मिला। बंगाल टाइगर्स और पंजाबी लीजेंड्स के बीच हुए मुकाबले में बेहद ही रोचक जंग देखने को मिली। पंजाबी लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। जवाब में बंगाल टाइगर्स की टीम ने एक समय 63 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन पंजाबी लीजेंड्स के ऑलराउंडर ब्रेथवेट ने अपने एक ओवर में 22 रन पिटवाकर अपनी टीम को जीता हुआ मैच हरा दिया।

कैसे जीती बंगाल टाइगर्स
100 रनों का पीछा कर रही बंगाल टाइगर्स के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके। हसन अली की आग उगलती गेंदों ने डेलपोर्ट, ब्रावो, डेविड मिलर और डैरेन सैमी को आउट कर बंगाल टाइगर्स को बैकफुट पर धकेल दिया। कप्तान सरफराज अहमद भी ब्रेथवेट को 15 रनों पर विकेट दे बैठे। लेकिन इसके बाद जब ब्रेथवेट अपना दूसरा ओवर फेंकने आए तो उनकी गेंदों को आमेर यामिन ने धो डाला। आमरि यामिन ने ब्रेथवेट के ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाकर पूरा मैच पलट कर रख दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ankit-rajpoot-will-accompany-team-india-on-south-africa-tour-as-net-bowler-669836″][/link-to-post]

TRENDING NOW

पंजाब लीजेंड्स के लिए तेज गेंदबाज हसन अली ने जबर्दस्त गेंदबाजी की और अपने 2 ओवरों में 7 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन फिर भी उनकी टीम मैच नहीं जीत सकी। हैरानी की बात ये है कि बंगाल टाइगर्स का एक भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका। सबसे ज्यादा 18 रन अमर यामिन ने बनाए।