×

टी10 लीग- सोहेल तनवीर रहे सबसे कामयाब गेंदबाज, उड़ा दिए बल्लेबाजों के होश

सोहेल तनवीर ने 5 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट महज 7.8 रहा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 18, 2017 5:25 PM IST

 © Getty Images
© Getty Images

टी10 लीग में बल्लेबाजों की जमकर धूम रही। सभी बल्लेबाजों ने खुल के शॉट्स खेले और छक्के और चौकों की बरसात कर डाली। लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे जिनकी गेंदों पर रन बना पाना बल्लेबाजों के बस के बाहर ही रहा। उन गेंदबाजों में सबसे ऊपर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर, जो लीग के सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए। सोहेल तनवीर के अलावा एमरित और हसन अली ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आइए एक नजर डालते हैं उन गेंदबाजों पर जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए और जिनका इकॉनमी रेट जबर्दस्त रहा।

1. सोहेल तनवीर- केरल किंग्स के गेंदबाज सोहेल तनवीर ने 5 मैच में 5 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट भी जबर्दस्त रहा। तनवीर ने सिर्फ 7.8 के इकॉनमी रेट से रन दिए। इकॉनमी रेट के लिहाज से सोहेल तनवीर टी10 लीग के तीसरे सबसे कंजूस गेंदबाज साबित हुए।

2. एमरित-हसन अली का प्रदर्शन- वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रेयाद एमरित और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भी टी10 लीग में 5-5 विकेट झटके लेकिन ये दोनों ही गेंदबाज थोड़े महंगे साबित हुए। एमरित का इकॉनमी रेट 11.40 रहा तो वहीं हसन अली ने 12.9 के इकॉनमी रेट से हर ओवर में रन दिए।

3. शाहिद अफरीदी- टी10 लीग में सबसे कामयाब स्पिनर पख्तूंस के कप्तान शाहिद अफरीदी साबित हुए। अफरीदी ने टी10 लीग में 4 विकेट अपने नाम किए। अफरीदी ने पहले ही मैच में मराठा अरेबियंस के खिलाफ हैट्रिक झटकते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई। हालांकि इसके बाद अफरीदी का प्रदर्शन गिरता गया और टी10 लीग में उन्होंने 9 के इकॉनमी रेट से रन दिए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-gautam-gambhir-completes-6000-runs-scores-century-against-bengal-671076″][/link-to-post]

TRENDING NOW

4. वहाब रियाज- पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में सिर्फ 2 ही विकेट झटके। लेकिन 10 ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में वहाब रियाज सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उनका इकॉनमी रेट महज 7.7 रहा।