This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
T10 League, DBL vs DEG: Tom Banton की तूफानी पारी, Deccan Gladiators की 8 विकेट से जीत
टॉम बैंटन ने 18 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए, जिसके दम पर ग्लैडिएटर्स ने दमदार जीत दर्ज की.
Written by India.com Staff
Last Published on - November 28, 2021 12:02 PM IST

T10 League 2021-22, Delhi Bulls vs Deccan Gladiators, 21th Match: आबू धाबी टी10 लीग में 27 नवंबर को दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) और डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) के बीच सीजन का 21वां मैच खेला गया, जिसमें डेक्कन ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ डेक्कन अंकतालिका में टॉप स्थान पर पहुंच गई है. डेक्कन के 7 मैचों में 5 जीत के साथ +2.636 नेट रनरेट हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली ने 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 94 रन बनाए. दिल्ली को 8 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (7) के रूप में झटका लगा. इसके बाद ल्यूक राइट (14) ने डोमिनिक डार्केस (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 19 रन जुटाए. इनके अलावा इयोन मोर्गन ने 15, जबकि रोमारियो शेफर्ड ने 26 रन की नाबाद पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से वानिंदु हसरंगा, टाइमल मिल्स को 2-2 विकेट हाथ लगे.
जीत के लिए 95 रनों का पीछा करते हुए गलेडियेटर्स के बल्लेबाज मैदान में उतरे और टॉम बैंटन व टॉम कोहलर-कैडमोर ने पारी को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन कोहलर (7) ज्यादा देर मैदान में टिक नहीं पाये और सात गेंदों में सात रन बनाकर आउट हो गए.
The Tigers didn’t last long in top spot 👀
Deccan Gladiators move into pole position after a convincing win over the Bulls 🙌#AbuDhabiT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/oVzvbjWKFt
— T10 League (@T10League) November 27, 2021
कोहलर के बाद बल्लेबाजी करने आए जादरान और मैदान पर टिके सलामी बल्लेबाज बैंटन मैच को अंतिम छोर तक ले गए, जिसमें जादरान ने 11 गेंदों में चार छक्के और दो चौके की मदद से 35 रन की शानदार पारी खेलते हुए राशिद के ओवर में कैच थमा बैठे.
TRENDING NOW
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल (नाबाद 4) और टॉम बैंटन ने मैच को अंतिम रूप देकर 6.1 ओवर में 98 रन बनाए और मुकाबला ग्लैडिएटर्स के नाम कर दिया. बैंटन ने 18 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए. दिल्ली की ओर से अकिल हुसैन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.