T20 Blast: फिंच के तूफानी शतक से समरसेट के खिलाफ सर्रे को मिली जीत

सर्रे की ओर से दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए

By Cricket Country Staff Last Published on - August 28, 2019 2:00 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरोन फिंच का बल्ला इस समय काउंटी क्रिकेट में जमकर रन उगल रहा है।

पढ़ें: एशेज सीरीज से बाहर हुए अंपायर जोएल विल्सन, क्रिस गैफनी

Powered By 

फिंच के 53 के गेंदों पर खेली गई 102 रन की नाबाद पारी की बदौलत सर्रे टीम के टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बची हुई है। फिंच ने अपनी धमाकेदार पारी में 9 छक्के और 5 चौके लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज की शानदार पारी की बदौलत सर्रे ने समरसेट को 6 विकेट से पराजित कर दिया। समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन बनाए। एक समय समरसेट की टीम टॉम बैंटन और बाबर आजम के दम पर 8.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना चुकी थी।

पढ़ें: RCB ने साइमन कैटिच को कोच बनाकर सही फैसला किया: माइक हेसन

इसके बाद लेग स्पिनर इमरान ताहिर (4/25) और गारेथ बैटी (2/24) ने सर्रे को शानदार वापसी कराई। 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्रे टीम ने फिंच के नाबाद शतक की मदद से 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान जीत हासिल कर ली।

फिंच के टी20 करियर का ये सातवां शतक है। उन्होंने अपना शतक 52 गेंदों पर पूरा किया। इस जीत से सर्रे के 12 अंक हो गए हैं। समरसेट टीम 13 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।