Cricket Country Staff
Editorial team of CricketCountry.
Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 8, 2019 9:22 PM IST
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई है। ट्विटर पर कहा गया है कि अमला घरेलू क्रिकेट और मजांसी सुपर लीग खेलना जारी रखेंगे।
पढ़ें: माइक गैटिंग नेे विराट कोहली की तुलना विजय मर्चेंट से की
#BreakingNews @amlahash today called time on one of the great international careers of the modern era when he announced his retirement from all formats of international cricket. He will continue to be available for domestic cricket as well as the Mzansi Super League. #AmlaRetires pic.twitter.com/l9qgnt0661
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) August 8, 2019
विश्व कप के बाद संन्यास लेने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं
अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिये मशहूर अमला विश्व कप के बाद संन्यास लेने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने विश्व कप के तुरंत बाद संन्यास ले लिया था जबकि स्टेन ने तीन दिन पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की थी।
अमला ने बयान में कहा, ‘सबसे पहले खुदा का शुक्रिया जो मुझे दक्षिण अफ्रीकी जर्सी पहनने का मौका मिला जो कि खुशी और सम्मान है। मैंने इस अद्वितीय यात्रा में कई सबक सीखे, कई मित्र बनाये और सबसे महत्वपूर्ण प्यार भाईचारा साझा किया। ’
पढ़ें: आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप क्वालिाफायर के शेड्यूल का ऐलान किया
इस कलात्मक बल्लेबाज ने 2004 में भारत के खिलाफ कोलकाता में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इसके चार साल बाद 2008 में वनडे में और 2009 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। हाल में समाप्त हुए विश्व कप में उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला था।
अमला ने अपने 15 साल के करियर में 124 टेस्ट खेले
अमला ने अपने 15 साल के करियर में 124 टेस्ट मैचों में 46.64 की औसत से 9,282 रन बनाये जिसमें 28 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 181 वनडे में 49.46 के औसत और 27 शतकों की मदद से 8113 रन बनाये। उनके नाम पर 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1277 रन बनाये। टेस्ट मैचों में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 311 रन है जो दक्षिण अफ्रीकी रिकॉर्ड है।
सबका आभार व्यक्त किया
अपने बयान का अंत ‘प्यार और शांति’ से करने वाले अमला ने अपने करियर में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों का भी आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने माता पिता का उनकी दुआओं, प्यार और सहयोग के लिये आभार व्यक्त करता हूं। उनके आशीर्वाद के कारण ही मैं इतने लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेला। इसके अलावा मेरे परिजन, दोस्त और एजेंट, मेरी इस यात्रा के दौरान टीम के मेरे साथी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य सभी का मैं तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।
इसके अलावा उन्होंने अपने प्रशंसकों, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और उनके प्रशासनिक टीम का भी आभार व्यक्त किया।
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.