×

आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप क्वालिाफायर के शेड्यूल का ऐलान किया

पिछले सीजन की विजेता बांग्लादेश महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर में पापुआ न्यू गिनी से खेलेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 8, 2019 4:45 PM IST

गत चैंपियन बांग्लादेश 31 अगस्त से सात सितंबर तक स्काटलैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 में पापुआ न्यू गिनी से खेलेगा। जबकि पिछले साल के उप विजेता आयरलैंड का सामना शुरूआती दिन नामीबिया से होगा।

लीग कम नॉकऑउट टूर्नामेंट से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2020 के लिए दो क्वालिफायर टीमों का फैसला किया जाएगा। इसमें स्काटलैंड का सामना अमेरिका से जबकि थाईलैंड की भिड़ंत नीदरलैंड से होगी क्योंकि सभी आठ टीमें शुरूआती दिन दो स्थलों पर खेलेंगी।

जिम्बाब्वे की जगह नामीबिया को शामिल किया गया जो साल के शुरू में अफ्रीकी क्षेत्रीय क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि नीदरलैंड (यूरोप), पापुआ न्यू गिनी (पूर्व एशिया पैसिफिक), थाईलैंड (एशिया) और अमेरिका ने अपनी क्वालीफाइंग स्पर्धा को जीतकर इसमें जगह बनायी। स्काटलैंड ने मेजबान के तौर पर क्वालीफाई किया।

जिम्‍बाब्‍वे पर प्रतिबंध के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर 2019 में इस टीम को मिली जगह

आठ टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया जिससे सेमीफाइनल का फैसला होगा। दोनों सेमीफाइनल की विजेता आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 में स्थान सुनिश्चित करेगी जो अगले साल 21 फरवरी से आठ मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में आयोजित किया जायेगा।

TRENDING NOW

बांग्लादेश, थाईलैंड, स्काटलैंड और अमेरिका को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया और नीदरलैंड ग्रुप बी में हैं। क्वालीफायर के दोनों सेमीफाइनल पांच सितंबर को खेले जाएंगे।