Advertisement

एशेज सीरीज से बाहर हुए अंपायर जोएल विल्सन, क्रिस गैफनी

लीड्स टेस्ट में बेन स्टोक्स को आउट ना देने के जोएल विल्सन के फैसले की काफी आलोचना हुई थी।य़

एशेज सीरीज से बाहर हुए अंपायर जोएल विल्सन, क्रिस गैफनी
Updated: August 28, 2019 12:51 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

एशेज के दौरान खराब फैसलों की वजह से लगातार आलोचना झेल रहे अंपायर जोएल विल्सन और क्रिस गैफनी को सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर कर दिया गया है।

लीड्स में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान अंपायर विल्सन ने नाथन लियोन के ओवर में बेन स्टोक्स को एलबीडब्ल्यू आउट ना देने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी। विल्सन ने स्टोक्स को ऐसे समय में नॉट आउट दिया, जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र एक विकेट की जरूरत थी और उनके पास कोई रीव्यू भी बाकी नहीं था। रीप्ले में साफ दिखा की स्टोक्स आउट थे।

इससे पहले एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में अंपायर विल्सन के दिए रिकॉर्ड 8 फैसलों को डीआरएस के जरिए बदला गया। गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में विल्सन को आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल में शामिल किया गया था।

विल्सन के अलावा गैफनी भी अपने फैसलों को लेकर फैंस के निशाने पर रहे हैं। विश्व कप के दौरान, गैफेनी मिशेल स्टार्क से नो-बॉल को देखने में विफल रहे।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement