×

T20Blast: डेनियल क्रिस्टियन ने जमाया दूसरा सबसे तेज शतक

ऑस्‍ट्रेलिया की राष्‍ट्रीय टीम में बतौर ऑलराउंडर खेल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 7, 2018 5:59 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन  ने टी20 ब्‍लास्‍ट टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक बनाया है। क्रिस्टियन ने यह उपलब्धि नॉर्थम्‍प्‍टनशॉयर के खिलाफ हासिल की है। वो इस टूर्नामेंट में नॉटिंघमशॉयर की कप्‍तानी कर रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/eoin-morgan-says-difference-in-conditions-from-manchester-helped-us-724851″][/link-to-post]

क्रिस्टियन ने 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इससे पहले इस टूर्नामेंट में केन्‍ट की ओर से खेलते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के ही एंड्रयू साइमंडस ने 34 गेंदों पर शतक लगाया था जो सबसे तेज है।

35 साल के क्रिस्टियन 10वें ओवर में क्रीज पर आए। उस समय नॉटिंघमशॉयर का कुल स्‍कोर 4 विकेट पर 81 रन था। क्रिस्टियन ने 113 रन की अपनी नाबाद पारी में 40 गेंदों पर 7 चौके और 9 छक्‍के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी नॉटिंघमशॉयर की टीम ने 6 विकेट पर 219 रन को स्‍कोर खड़ा किया।

नॉर्थम्‍प्‍टनशॉयर के ओपनर बेन डकेट ने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 45 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली लेकिन उनकी टीम 161 रन पर ऑलआउट हो गई और 58 रन से मुकाबला गंवा बैठी।

TRENDING NOW

क्रिस्टियन की पारी इस मैच में आकर्षण का केंद्र रही। उन्‍होंने आखिर के 10 ओवरों में 137 रन बटोरे। आखिर के छह में से तीन ओवर में क्रिस्टियन ने 20 से अधिक रन अर्जित किए। जिसमें 17वें ओवर में तेज गेंदबाज नाथन बक की गेंदों पर 28 रन भी शामिल थे।