×

अफगानिस्‍तान के युवा गेंदबाज की काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री

डरहम के खिलाफ की कसी हुई गेंदबाजी, 2 विकेट चटकाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - August 8, 2018 1:41 PM IST

अफगानिस्‍तान के युवा चाइनामैन गेंदबाज जहीर खान ने कांउटी क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है। 19 साल के जहीर ने टी-20 ब्‍लास्‍ट टूर्नामेंट के तहत खेले गए मुकाबले में डरहम के खिलाफ अपने डेब्‍यू काउंटी मैच में 2 विकेट लिए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sachin-tendulkar-advises-virat-kohli-to-follow-his-heart-focus-on-goals-733418″][/link-to-post]

डरहम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। उसकी ओर से विल स्मिथ ने सबसे अधिक 32 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए। जहीर ने अपने चार ओवर के कोटे में 19 रन खर्च करते हुए 2 खिलाडि़यों को पवेलियन की राह दिखाई।

डरहम की ओर से रखे गए 155 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी लंकाशायर की टीम ओपनर एलेक्‍स डेविस की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। ऐसे में जहीर खान की टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि जहीर ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल किया गया था। इसके बाद लंकाशार ने इस प्रतिभावन गेंदबाज को मौजूदा सीजन के बाकी बचे काउंटी मुकाबलों के लिए अपने साथ जोड़ा है। बाएं हाथ के कलाई के इस स्पिन गेंदबाज को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल में अपने साथ जोड़ा था लेकिन चोट की वजह से वो बाहर रहे।

TRENDING NOW

अफगानिस्‍तान के इस गेंदबाज ने अब तक इंटरनेशनल स्‍तर पर कोई मैच नहीं खेला है। उन्‍हें अफगानिस्‍तान के ऐतिहासिक डेब्‍यू टेस्‍ट के लिए संभावितों में जगह मिली थी लेकिन वो प्‍लेइंग इलेवन में जगह बनाने में असफल रहे थे।