×

टी-20 ब्‍लास्‍ट : क्‍वार्टर फाइनल में बटलर पहली ही गेंद पर हुए स्‍टंप आउट

बटलर नेे हाल में अपने टेस्‍ट करियर का पहला शतक भारत के खिलाफ लगाया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 24, 2018, 07:19 PM (IST)
Edited: Aug 24, 2018, 07:30 PM (IST)

हाल में टेस्‍ट करियर का पहला शतक जड़ने वाले इंग्‍लैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर टी-20 ब्‍लास्‍ट के पहले क्‍वार्टर फाइनल में पहली ही गेंद पर स्‍टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए।

बटलर इस लीग में लंकाशायर की ओर से खेल रहे थे। पहली गेंद पर आउट होने के बावजूद बटलर की टीम पहले क्‍वार्टर फाइनल में 6 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। केंट ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे।

केंट की ओर से कप्‍तान सैम बिलिंग्‍स ने सबसे अधिक 37 रन बनाए। 134 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी लंकाशायर की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। डेविस के साथ ओपनिंग के लिए उतरे बटलर तीसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। बटलर को इमरान क्‍यूम की गेंद पर विकेटकीपर सैम बिलिंग्‍स ने स्‍टंप आउट किया। उस समय कुल योग में अभी एक रन ही जुड़ा था।

10 रन के कुल योग पर एरोन लिली भी चलते बने। लिली ने 5 गेंदों पर 9 रन बनाए। इसके बाद डेविस और कीटोन जेनिंग्‍स को पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट पर 44 रन जोड़े। डेविस 24 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए।

TRENDING NOW

कप्‍तान डेन विलास 24 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि जॉर्डन क्‍लार्क 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर नॉटआउट पवेलियन लौटे।