Sarfraz Ahmed © Getty Imagesऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले अपने अंतिम लीग मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने ओपनर फखर जमां सहित अपने गेंदबाजों की जमकर सराहना की है। वहीं दूसरी तरह उन्होंने कहा कि पिच बल्लेबाजों के मददगार नहीं थी।
श्रीलंका में भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहते हैं मार्करम
पाकिस्तान ने टी-20 ट्राई सीरीज के तहत गुरुवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 45 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की ओर से ओपनर फखर जमां ने सबसे अधिक 73 रन की पारी खेली। फखर ने 42 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाक ने 7 विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी ने सबसे अधिक 37 नाबाद रन बनाए।
जीत के बाद सरफराज ने कहा, ‘ पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं थी। इसलिए जिस तरह की पारी फखर जमां ने खेली इसका पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है। इसका श्रेय हमारे गेंदबाजों को भी जाता है। आसिफ अली को टीम के साथ जोड़ा शानदार है। गेंदबाजी में शाहीन ने जिस तरह की गेंदबाजी की और अन्य गेंदबाजों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’
खिताबी मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम लीग मुकाबले में जिम्बाब्वे से शुक्रवार को भिड़ेगी।