Darcy Short @ Twitterऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को एक बड़ा ऑफर मिला है। इंग्लैंड की वाइटेलिटी टी20 ब्लास्ट के लिए उन्हें हैमशायर की टीम ने अपने साथ जोड़ा है।
डार्सी शॉट को पहले जुलाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम के विंडीज दौरे पर वनडे और टी20 टीम के प्रारंभकि स्क्वाड में शामिल किया गया था। अगर उन्हें टीम में पक्की जगह मिल जाती है तो फिर वो हैमशायर के लिए नहीं खेलेंगे।
डार्सी साल बीते सीजन में डरहम की तरफ से खेले थे। वो दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने के लिए प्रचलित हैं। शॉट को आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। वो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 36.40 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइकरेट से रन बना रहे हैं। इसके अलावा वो कलाई के स्पिनर के तौर पर भी जाने जाते हैं।
डार्सी शॉर्ट ने इस मौके पर कहा, “मैं हैमशायर क्लब के साथ जुड़कर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। एज बाउल स्टेडियम में जाकर खेलने के लिए में इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि साल 2012 के बाद इस सीजन हम अपना पहला टाइटल जरूर जीतेंगे।”
वहीं, काउंटी क्लब की तरफ से कहा गया कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि डार्सी शॉर्ट इस साल पूरे सीजन के लिए हमारे साथ उपलब्ध रहेंगे।