×

D'Arcy Short को मिला बड़ा ऑफर, T20 Vitality Blast 2021 में इस टीम से खेलते आएंगे नजर

डार्सी शॉर्ट T20 Vitality Blast के बीते सीजन में डरहम की तरफ से खेले थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: May 17, 2021, 07:41 PM (IST)
Edited: May 17, 2021, 07:43 PM (IST)

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के बल्‍लेबाज डार्सी शॉर्ट को एक बड़ा ऑफर मिला है। इंग्‍लैंड की वाइटेलिटी टी20 ब्‍लास्‍ट के लिए उन्‍हें हैमशायर की टीम ने अपने साथ जोड़ा है।

डार्सी शॉट को पहले जुलाई में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के विंडीज दौरे पर वनडे और टी20 टीम के प्रारंभकि स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया था। अगर उन्‍हें टीम में पक्‍की जगह मिल जाती है तो फिर वो हैमशायर के लिए नहीं खेलेंगे।

अब IPL की प्लेइंग XI में 4 नहीं 5 विदेशी खिलाड़ियों को मिले मौका: Sanjay Manjrekar

डार्सी साल बीते सीजन में डरहम की तरफ से खेले थे। वो दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने के लिए प्रचलित हैं। शॉट को आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए जाना जाता है। वो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 36.40 की औसत और 133 से अधिक की स्‍ट्राइकरेट से रन बना रहे हैं। इसके अलावा वो कलाई के स्पिनर के तौर पर भी जाने जाते हैं।

माइकल वॉन ‘मानसिक कब्‍ज’ की बीमारी से ग्रस्‍त हैं, विराट-विलियमसन की तुलना विवाद पर पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज का करारा जवाब

डार्सी शॉर्ट ने इस मौके पर कहा, “मैं हैमशायर क्‍लब के साथ जुड़कर काफी अच्‍छा महसूस कर रहा हूं। एज बाउल स्‍टेडियम में जाकर खेलने के लिए में इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। मैं उम्‍मीद करता हूं कि साल 2012 के बाद इस सीजन हम अपना पहला टाइटल जरूर जीतेंगे।”

TRENDING NOW

वहीं, काउंटी क्‍लब की तरफ से कहा गया कि हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि डार्सी शॉर्ट इस साल पूरे सीजन के लिए हमारे साथ उपलब्‍ध रहेंगे।