×

गेंदबाजों को अतिरिक्त 20-30 रन देने के लिए आक्रामक खेल रहे थे बल्लेबाज: जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों के शॉट सेलेक्शन का समर्थन किया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 1, 2021 9:15 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों को उनके लापरवाह रवैये और खराब शॉट सेलेक्शन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दुबई में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 110 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसे बचाने में भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे और टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी शॉट सेलेक्शन की आलोचना की और कहा कि खिलाड़ी गेंद और बल्ले से साहसी नजर नहीं आए। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अलग ही टिप्पणी की है।

बुमराह का कहना है कि गेंदबाजों को 20-30 अतिरिक्त रन देने के लिए आक्रामक रवैये से बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा, “बल्लेबाज हमें 20-3 अतिरिक्त रन देना चाहते थे और ऐसा करने की कोशिश में उन्होंने आक्रामक शॉट्स खेले जो कि आज काम नहीं किए।”

उन्होंने कहा, “दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है इसलिए वो हमें कुछ अतिरिक्त देना चाहते थे, और इस प्रक्रिया में उन्होंने काफी आक्रामक शॉट खेले।”

तेज गेंदबाज ने कहा कि स्थिति को लेकर खिलाड़ियों के बीच संवाद स्पष्ट था। उन्होंने कहा, “इस विकेट पर 25-30 रन बनाना आसान नहीं था लेकिन वो अतिरिक्त जिम्मेदारी थी जो आपको उठानी थी। ये कठिन था और इसलिए हर कोई शाम के मुकाबले में पहले गेंदबाजी करना चाहता है।”

TRENDING NOW

बुमराह ने आगे कहा, “यहां एक बड़ा अंतर है और हमारे बल्लेबाज जानते हैं कि उन्हें हमें अतिरिक्त रन देने होंगे। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और आज ये काम नहीं किया।”