×

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड को झटका, Tymal Mills चोटिल होकर बाहर

इंग्लैंड टीम के इस तेज गेंदबाज को जांघ की मांसपेशी में खिंचाव हुआ था, स्कैन के बाद उन्हें गंभीर रूप से चोटिल पाया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 3, 2021 9:57 PM IST

ओमान और यूएई (Oman And UAE) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) शानदार फॉर्म में दिख रही इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज टायमल मिल्स (Tymal Mills) चोटिल होने के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने टि्वटर हैंडल पर यह जानकारी दी. यह तेज गेंदबाज सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 मैच के दौरान जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया. मिल्स की जगह रीस टॉप्ले को टीम में शामिल किया गया है.

टायमल मिल्स (Tymal Mills) टूर्नामेंट में इंग्लैंड के संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच में जब वह अपना दूसरा ओवर फेंक रहे थे, तो उन्होंने असहज होने की शिकायत की. इसके बाद वह मैदान छोड़कर मैच से बाहर चले गए. इसके बाद स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक सैम बिलिंग्स उनकी जगह उतरे थे.

इस मैच के बाद उनका स्कैन कराया गया, जिसमें जांघ में चोट की पुष्टि हुई, जो 2018 में लगी चोट जैसी ही है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा, ‘मंगलवार की रात को हुए स्कैन के नतीजे में चोट की स्थिति का खुलासा हुआ.’

इसके अनुसार, ‘सर्रे के रीस टॉप्ले को इंग्लैंड की विश्व कप टीम में जोड़ा गया है, जो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ आए थे.’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा, ’13 वनडे और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉप्ले को मिल्स की जगह शामिल किया गया है, जो जांघ की चोट के कारण बाहर हो गए.

TRENDING NOW

टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड के सफर की बात करें तो वह अब तक सुपर 12 राउंड में अपने ग्रुप की सबसे सफल टीम है, जो अभी तक खेले अपने चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में क्वॉलीफाई कर चुकी है.