×

T20 World Cup 2021: भारत की हार के बाद Virat Kohli की बेटी को रप की धमकी, Inzamam ul Haq बोले- 'शर्मनाक'

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक जीत नहीं पाई है, इसके बाद कुछ असमाजित तत्वों ने कप्तान विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकियां दे दीं. इस पर इंजमाम ने नाराजगी जताई है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 1, 2021 8:11 PM IST

एक ओर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है. इसके चलते भारतीय प्रशंसक सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर क्लास लगा रहे हैं. लेकिन इन आलोचनाओं के बीच कुछ ऐसे भी असमाजिक तत्व हैं, जो अपनी ‘गंदी हरकतों’ से बाज नहीं आ रहे हैं. भारतीय टीम पाकिस्तान से हारने के बाद न्यूजीलैंड से क्या हार गई. कुछेक असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी को रेप की धमकी दे डाली.

पूर्व खिलाड़ियों ने इसकी घोर निंदा की है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने भी इसे शर्मनाक करार दिया. इंजमाम ने कहा कि लोगों को भारतीय खिलाड़ियों और टीम के परफॉर्मेंस की आलोचना करने का पूरा हक है लेकिन खिलाड़ियों के परिवार को भला-बुरा कहना शर्मनाक है. इस खेल से उनके परिवार नहीं जुड़े हैं खिलाड़ी जुड़े हैं.

जब कुछ सिरफिरे लोगों के विराट कोहली (Virat Kohli) के 10 महीने की बेटी वमिका को रेप की धमकी दी, तो लाखों क्रिकेट फैन्स ने इसकी तीखी निंदा की और और ऐसे लोगों को जेल में भेजने की मांग की है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम के खेल की समीक्षा के साथ-साथ इस मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा, ‘लोगों को यह समझना चाहिए कि यह एक खेल है और इसमें जीत के साथ-साथ हार भी एक पहलू है और सभी टीमों को इसका स्वाद चखना ही होता है.’

51 वर्षीय इंजमाम ने कहा, ‘खिलाड़ी चाहे भारत के हों या पाकिस्तान के या फिर किसी और देश के. हम सभी एक समुदाय से आते हैं. लेकिन किसी को भी ऐसी धमकियां देना गलत है. किसी को भी किसी के परिवार को निशाने पर लेने का हक नहीं है.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘शमी के साथ ऐसा ही हुआ था अब विराट के साथ ऐसा हो रहा है. यह शर्मनाक है. लोगों को अच्छी खेल भावना का मुजायरा करना चाहिए.’ इंजमाम के अलावा कई दूसरे पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों धमकी देने वाले इन लोगों को आड़े हाथ लिया है.