×

T20 World Cup 2021- Ravichandran Ashwin को प्लेइंग XI से बाहर रखना समझ से परे, इसकी जांच होनी चाहिए: Dilip Vengsarkar

दिलीप वेंगसरकर ने कहा- यह जांच की बात है आखिर अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही टीम में मौका क्यों नहीं मिल रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 1, 2021 10:04 PM IST

भारतीय टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इन दिनों भारतीय टीम के प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया जा रहा है. वह हाल ही भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर भी 5 टेस्ट की सीरीज में खेले गए 4 टेस्ट में से किसी भी टेस्ट का हिस्सा नहीं थे और भारतीय चयनकर्ताओं ने 4 साल बाद उन्हें टी20 फॉर्मेट में वापसी का मौका तो दिया लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में अभी तक जगह नहीं मिली है. पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) इससे हैरान हैं. उन्होंने कहा कि वह इस टीम में सबसे सीनियर और सफल स्पिनर है इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल रहा है इसकी जांच होनी चाहिए.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है. उसने अपने पहले दोनों मैच गंवा दिए हैं. भारत को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट तो फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से मात झेलनी पड़ी. वेंगसरकर ने कहा कि उन्होंने टीम इंडिया को इस तरह कभी नहीं देखा. उन्होंने आर अश्विन को अंतिम एकादश से बार बार बाहर रखने की जांच की भी मांग की.

वेंगसरकर ने न्यूजीलैंड के हाथों भारत की आठ विकेट से हार के एक दिन बाद कहा, ‘टीम बिल्कुल फॉर्म में नहीं थी और खिलाड़ी थके हुए लग रहे थे. पता नहीं बायो बबल की थकान थी या कुछ और. मैने लंबे समय में खिलाड़ियों के ऐसे हाव भाव नहीं देखे.’

उन्होंने कहा, ‘यह बहुत खराब प्रदर्शन था. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. इस प्रारूप में पहली ही गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होता है.’ पहले दो मैचों में भारत ने दो स्पिनरों के रूप में वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा को शामिल करके अश्विन को बाहर रखा.

वेंगसरकर ने कहा, ‘अश्विन को बार बार बाहर क्यो किया जा रहा है. यह जांच का विषय है. वह हर प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं. वह सबसे सीनियर स्पिनर हैं और उसे ही नहीं चुना जा रहा.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी समझ में नहीं आ रहा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी एक भी मैच नहीं खेला. उन्हें चुना ही क्यो गया फिर. यह मेरे लिए रहस्य है.’

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)