×

T20 World Cup में कोई स्पष्ट दावेदार नहीं: Muttiah Muralitharan

इस बार वर्ल्ड कप में कोई एक या दो टीमें फेवरिट नहीं है, जो टीम पावरप्ले में बेहतर खेलेगी वह मैच में जीत की दावेदार होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 15, 2021 9:10 PM IST

दुनिया के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में कोई भी एक या दो टीमें खिताब की प्रबल दावेदार नहीं हैं. मुरली का मानना है कि इस बार इस टूर्नामेंट बड़ी संख्या में जब टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे कोई भी टीम खिताब अपने नाम कर सकती है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से मस्कट में शुरू होगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.

मुरलीधरन ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘टी20 विश्व कप 2021 के बारे में सबसे रोमांचक बात यह है कि कोई टीम स्पष्ट रूप से दावेदार नहीं हैं. महत्वपूर्ण फैक्टर पहले 6 ओवर होंगे. टीमों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है, चाहे वे बल्लेबाजी कर रहे हों या गेंदबाजी.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे लगता है कि 70 से 80 प्रतिशत खेल उन पहले छह ओवरों पर निर्भर करता है और नतीजा यह होता है कि आप उस अवधि में कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं.’

मुरलीधरन ने कहा, ‘लोग बाद के ओवरों को देखेंगे और निश्चित रूप से वे भी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन अगर आप शुरुआत में इसे सही नहीं पाते हैं, तो पकड़ने के लिए बहुत कम समय होता है.’

49 वर्षीय मुरली ने कहा, ‘यह वनडे मैच या टेस्ट मैच की तरह नहीं है, सब कुछ एक अच्छी शुरुआत पर निर्भर करता है. यही कारण है कि मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप व्यापक रूप से खुला हुआ है.’

श्रीलंका के बारे में उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम अच्छा नहीं खेल रही है, जिसके कारण ही वह टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज में नहीं है. मुरलीधरन ने कहा कि श्रीलंका को खेल का आनंद लेने की जरूरत है और उसे दबाव में नहीं आना है.

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)